
जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव शहर के पास एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। बुधवार रात करीब 10 बजे हाईवे पर एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई, और कुछ ही देर बाद उसमें रखा ऑक्सीजन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। हादसे से कुछ मिनट पहले ही एंबुलेंस ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से गर्भवती महिला और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल दिया, जिससे उनकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस से एक गर्भवती महिला को एरंडोल के सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। सफर के दौरान ड्राइवर ने एंबुलेंस के इंजन से धुआं निकलता देखा, जिसके बाद उसने तुरंत गाड़ी रोकी। वह बाहर निकला और महिला व उसके परिजनों को सुरक्षित दूरी पर ले गया। कुछ देर बाद एंबुलेंस में भीषण आग लग गई, और ऑक्सीजन सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग का गुब्बारा कई फीट ऊपर तक गया। विस्फोट की ताकत इतनी थी कि आस-पास के कुछ घरों की खिड़कियों के कांच तक टूट गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सौभाग्य से, इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।