
जलगांव। जलगांव नगर निगम चुनावों के दौरान कथित फर्जी वोटिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिससे एक पोलिंग सेंटर के बाहर अफरा-तफरी मच गई और मतदान प्रक्रिया कुछ समय के लिए बाधित हो गई। घटना उस वक्त हुई जब एक व्यक्ति को फर्जी वोटर होने के आरोप में बूथ के बाहर पकड़ा गया और कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की गई। इससे मतदाताओं और चुनाव कर्मचारियों में दहशत फैल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जलगांव के वार्ड नंबर 5 में आर.आर. विद्यालय स्थित मतदान केंद्र के बाहर हुई। निर्दलीय उम्मीदवार पीयूष पाटिल ने दावा किया कि उन्होंने एक फर्जी वोटर को पकड़ा है और आरोप लगाया कि उसे शिवसेना (शिंदे गुट) के एक उम्मीदवार ने भेजा था। इस आरोप के बाद पोलिंग स्टेशन के बाहर मौजूद दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने फर्जी वोटिंग के आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसी बीच शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार विष्णु भंगले ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके पार्टी कार्यकर्ता पर निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने हमला किया है। दोनों पक्षों के विरोधाभासी दावों के चलते तनाव और बढ़ गया, जिससे कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस की तत्परता के बाद स्थिति को काबू में किया गया और इसके बाद मतदान शांतिपूर्ण तरीके से फिर से शुरू हो सका। मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।




