
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ‘इंडिया’ एलायंस की एक अहम बैठक 6 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में होने वाली थी। लेकिन गठबंधन में शामिल कई बड़े दलों के प्रमुख नेताओं के बैठक में आने से इनकार करने पर इसे टाल दिया गया है। चर्चा है कि कांग्रेस से नीतीश कुमार, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी नाराज हैं। इस पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने स्पष्ट टिप्पणी की। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक होनी थी। लेकिन नीतीश कुमार, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के बाद हेमंत सोरेन ने भी बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे अपने पहले से तय कार्यक्रमों के कारण इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे। कहा यह भी जा रहा है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा घटक दलों का अनादर करने से कुछ पार्टी के नेता नाराज भी हैं। वहीं अब इंडिया गठबंधन की अगली बैठक कब होगी इसको लेकर भी अभी तक कोई तारीख नहीं बताई गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि पांच राज्यों की मतगणना के बाद गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसका खामियाजा इंडिया गठबंधन को आगामी लोकसभा चुनावों में भी भुगतना पड़ सकता है।
पहले हो चुकी हैं तीन बैठकें
इस बैठक में पांच राज्यों के चुनावी नतीजों की समीक्षा भी की जानी थी। इससे पहले भी इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं। इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई थी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस बैठक की अगुआई की थी। इंडिया गठबंधन की पहले बैठक 23 जून को हुई थी। इसके बाद इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में बुलाई गई थी। इस बैठक में इंडिया गठबंधन का फुल फॉर्म बताया गया। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में बुलाई गई। इस बैठक में पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई थी। वहीं अब कल यानी 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होने वाली थी, जिसे टाल दिया गया है।