नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लगे पोस्टरों में वरिष्ठ राकांपा नेता अजित पवार का नाम और तस्वीर गायब दिखाई दी। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी कयास लगाए जा रहे हैं। पोस्टर में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और अन्य राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को दिखाया गया है। ये एनसीपी में संगठनात्मक बदलाव के बाद पहली बार हुआ है। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मीटिंग की तस्वीर शेयर की, जिसमें एक पोस्टर दिखाई दे रहा है, जिसमें एनसीपी चीफ शरद पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर है, लेकिन महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले अजित पवार की तस्वीर नहीं दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि एनसीपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, महिला, युवा एवं छात्र मोर्चा/प्रकोष्ठों की बैठक नई दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शरद पवार साहब की उपस्थिति में शुरू हो गया है। हम प्रत्येक विंग के साथ व्यक्तिगत रूप से गहन चर्चा करेंगे और उन्हें मजबूत करने की रणनीति बनाएंगे। हाल ही में एनसीपी नेता अजित पवार ने बताया था कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष से हटाकर पार्टी के संगठन में कोई भूमिका दी जाए। मै सरकार पर ज्यादा हमलावर नहीं हूं। मुझे कभी एलओपी का पद नहीं चाहिए था, लेकिन मै पार्टी के कहने पर एलओपी बना। जिसमें उनका इशारा महाराष्ट्र एनसीपी में अध्यक्ष पद की ओर था। बता दें कि शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। साथ ही अन्य राज्यों के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रफुल्ल पटेल को सौंपी है।