
मुंबई। डिप्टी चीफ मिनिस्टर और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार लगातार चौथी बार महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन (एमओए) के प्रेसिडेंट के तौर पर रविवार को निर्विरोध चुने गए। यह विकास महायुति के सहयोगी एनसीपी और बीजेपी के बीच समझौते के बाद हुआ, जिसके तहत एसोसिएशन के कुछ अहम पद बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के पैनल के समर्थित सदस्यों को मिलेंगे। पवार के ऑफिस ने एक रिलीज़ में बताया कि इस समझौते से पवार का निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित हुआ और उनका कार्यकाल अगले दो साल के लिए बढ़ गया। पवार और मोहोल दोनों ने एमओए प्रेसिडेंट के पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया था। रिलीज़ के अनुसार, पवार के पैनल को 31 सदस्य स्पोर्ट्स फेडरेशन में से 22 का समर्थन मिला, जो राज्य के खेल प्रशासन में उनके लगातार प्रभाव को दर्शाता है। सिनियर स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर आदिल सुमारीवाला, प्रदीप गांधे और प्रशांत देशपांडे को वाइस प्रेसिडेंट के रूप में निर्विरोध चुना गया। रूलिंग महायुति गठबंधन के भीतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए, पवार, चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेताओं प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के बीच बातचीत हुई। इसमें तय हुआ कि एसोसिएशन के कुछ अहम पद मोहोल के पैनल के समर्थित सदस्यों को मिलेंगे। पवार से उम्मीद है कि वे जमीनी स्तर पर खेलों को मजबूत करने, इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और एमओए के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने पर ध्यान देंगे।



