
पालघर। चुनावों से पहले अवैध शराब की तस्करी पर सख्त निगरानी रखते हुए विक्रमगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दमन में निर्मित अवैध शराब ले जा रहे एक ट्रक को नाकाबंदी के दौरान जब्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विक्रमगढ़–तलवाड़ा मार्ग पर दादादे गांव के पास नाकाबंदी की थी। पुलिस द्वारा ट्रक को रोकने की कोशिश किए जाने पर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान ट्रक से करीब 11 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब और लगभग 22 लाख रुपये मूल्य का ट्रक बरामद किया गया, जिससे जब्त माल की कुल कीमत करीब 33 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि चुनावी माहौल में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब के दुरुपयोग की आशंका के चलते तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और मामले की आगे की जांच चल रही है।




