
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
बांगरमऊ, उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के गांव दुल्ला पुरवा निवासी एक युवक की मैनपुरी जिले के थाना बेवर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मझोला पुल के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को देर रात शव गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्राम दुल्ला पुरवा निवासी चंदिका के बेटा मनोज कुमार दिल्ली में रहकर रेलवे विभाग में मजदूरी करता था। दीपावली पर्व पर वह परिवार के साथ त्यौहार मनाने घर आया था। बीते गुरुवार को वह बाइक से दिल्ली लौट रहा था। तभी रास्ते में जिला मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर स्थित मझोला पुल के निकट उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही पिता चंदिका सहित अन्य परिजन आनन-फानन निजी वाहन से मैनपुरी पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद बीते शुक्रवार रात करीब नौ बजे शव यहां लाए जाते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की शादी करीब सात वर्ष पहले शशि से हुई थी। पति की अचानक मौत से पत्नी शशि को अपने चार बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही है। मनोज चार भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों द्वारा आज शनिवार को क्षेत्र के नानामऊ गंगा तट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया।




