Saturday, November 22, 2025
Google search engine
HomeCrimeपिता के बाद तीन वर्षीय बच्ची का शव भी फंदे से लटका...

पिता के बाद तीन वर्षीय बच्ची का शव भी फंदे से लटका मिला, गाँव में मातम और दहशत

बीड। ज़िले के इमामपुर रोड इलाके से एक दिल दहला देने वाली और रहस्यमय घटना सामने आई है। दो दिन पहले जहाँ एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी, वहीं अब उसी की तीन वर्षीय बेटी का शव भी फंदे से लटका मिला है। इस भयावह दृश्य ने पूरे गाँव को गहरे सदमे और दहशत में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक जयराम बोराडे ने दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह अपनी बेटी के साथ घर से निकले थे, जिसके बाद से बच्ची लापता थी। ग्रामीणों और परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी, लेकिन आज सुबह बच्ची का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शव के होंठ गहरे नीले और काले पड़े थे, जिससे दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या बच्ची को जबरन फंदे पर लटकाया गया, या फिर यह किसी साजिश से जुड़ा मामला है? पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। गाँव में शोक और दहशत का माहौल है। पिता और बेटी की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और लोग घटनाक्रम की असलियत जानने को बेचैन हैं। शुरुआती जाँच में पिता के मामले को आत्महत्या माना गया है, लेकिन बच्ची की मौत ने रहस्य और गहरा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments