Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeलंबी जांच के बाद बिल्डर, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

लंबी जांच के बाद बिल्डर, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

डोंबिवली। निर्माणाधीन ओम एनक्लेव नामक बिल्डिंग में हुई एक महिला मजदूर की मौत के मामले में कल्याण की महात्माफुले पुलिस ने ओम शिव डेवलपर्स के प्रोपराइटर प्रमोद तिवारी, मारुति दातिलकर, योगेश दातिलकर, योग इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर रुपेश पाटिल सहित मजदूर ठेकेदार इमाजुद्दीन मियां के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 4 महीने चली लंबी जांच के बाद महात्मा फुले पुलिस ने महिला मजदूर की मौत के लिए बिल्डरों और ठेकेदारों को जिम्मेदार मानते हुए केस दर्ज किया है। आपको बतादें कि कल्याण पश्चिम के बिरला कॉलेज रोड पर ओम एनक्लेव नामक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। घटना 3 जून 2023 की है, जब ओडिशा के बालनगीर जिले की मूल निवासी 42 वर्षीय सुजाता त्रिलोचन साहू नामक महिला मजदूर इमारत की 15 वीं मंजिल पर काम कर रही थी। संबंधित ठेकेदार एवं बिल्डरों ने मजदूर को काम करते वक्त सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट आदि सुरक्षा के कोई उपकरण मुहैया नहीं कराए थे। इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने की वजह से महिला ऊपर से चौथी मंजिल पर आ गिरी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद महात्मा फुले पुलिस ने आकस्मिक मौत का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। 4 महीने चली लंबी जांच में संबंधित बिल्डर और ठेकेदारों की लापरवाही सामने आई है। यही कारण है कि पुलिस ने ओम शिव डेवलपर्स के प्रोपराइटर प्रमोद तिवारी, मारुति दातिलकर, योगेश दातिलकर, योग इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर रुपेश पाटिल और मजदूर ठेकेदार इमाजुद्दीन मियां के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments