Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeIndiaफ्लैट में बंद थी अभिनेता की पत्नी और बेटी, बिल्डिंग में लगी...

फ्लैट में बंद थी अभिनेता की पत्नी और बेटी, बिल्डिंग में लगी आग; भयानक हादसे में ऐसे बची जान

मुंबई: टीवी जगत के मशहूर अभिनेता शाहीर शेख के परिवार के लिए कल (25 जनवरी, बुधवार) की रात बेहद भयानक थी. उनकी पत्नी रुचिका कपूर और 16 महीने की बेटी अनाया अपने मुंबई के घर के अंदर थे. रात के डेढ़ बजे का वक्त था. उनकी पत्नी को फोन आया कि बिल्डिंग में आग लगी है. पत्नी ने दरवाजा खोला तो सामने धुआं ही धुआं दिखाई दिया. अभिनेता घर में नहीं थे. पत्नी के साथ 16 महीने की बच्ची, व्हीलचेयर पर पिता…यानी सीढ़ियों से उतर कर भागना मुश्किल था. इस डरावने अनुभव का जिक्र रुचिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है.

शाहीर शेख का परिवार सुरक्षित बचा लिया गया है. पत्नी रुचिका कपूर ने फायर फाइटर्स का शुक्रिया अदा किया है और इस हादसे की डरावनी यादों का अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा है, ‘रात के डेढ़ बजे एक कॉल ने मुझे जगाया. मुझे पता चला कि हमारी बिल्डिंग में आग लगी है. जब हमने दरवाजा खोला तो धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था. हमारे लिए वहां से निकलना नामुमकिन था. हमें यह पता था कि हमें बस इंतजार करना होगा. लेकिन यह नहीं पता था कि कितनी देर तक.’

शाहीर शेख की पत्नी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुभव बयान किया
इसके बाद शाहीर शेख की पत्नी रुचिका ने लिखा, ‘मैं बिलकुल डरी हुई थी. मैंने शाहीर को यह बताने के लिए कॉल किया कि क्या हो रहा है. मैंने खुद को ज्यादा पैनिक होते हुए नहीं दिखाना चाहा. लेकिन मुझे पता था कि वो परेशान हो जाएगा.’

फायर फाइटर्स का शुक्रिया, वक्त रहते आकर बचा लिया
रुचिका कपूर आगे लिखती हैं, ‘मेरे पिता व्हीलचेयर पर हैं. वहां से हम नहीं भाग सकते थे. हमें यह सुनाई दे रहा था कि बिल्डिंग में भगदड़ मची है. हमने धुएं से बचने के लिए गीले तौलिए को लपेट लिए. बाद में फायर फाइटर्स आ गए. उन्होंने हमें गीले नैपकिन्स से नाक बंद करने के लिए कहा ताकि हम बेहोश ना हो जाएं.’

अभिनेता की पत्नी ने इस अनुभव को साझा करते हुए पति शाहीर और देवर की तारीफ करते हुए कहा है कि वे दोनों फायर फाइटर्स के साथ वक्त रहते हुए आ गए और पूरा परिवार सुरक्षित बच गया. सुबह 5 बजे के करीब परिवार को सुरक्षित निकाला जा सका.

आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत से लेकर सोनम कपूर ने दी प्रतिक्रियाएं
रुचिका कपूर के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स और सेलेब्स के कमेंट्स और रिएक्शंस आ रहे हैं. आयुष्मान खुराना ने लिखा है- उम्मीद है अब आप लोग सही हैं. कंगना रनौत ने लिखा है- दुख है कि आपको और आपके परिवार को इन तजुर्बों से होकर गुजरना पड़ा. सोनम कपूर ने लिखा- जान कर बहुत डरावना लग रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments