
मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद, जिसमें महाराष्ट्र के छह नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हुई, राज्य सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए महाराष्ट्र में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सभी पाकिस्तानी पर्यटकों के वीजा रद्द किए जाने के बाद उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है। सीएम फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “हमने महाराष्ट्र में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार की है और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी स्थानीय पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में अनुपालन सुनिश्चित करें। अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर राज्य नहीं छोड़ता, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी भी वर्ग के पाकिस्तानी नागरिकों के लिए बिना किसी रियायत के लागू होगी, चाहे वे अभिनेता हों या क्रिकेट खिलाड़ी। उन्होंने कहा, “हमें पाकिस्तानी अभिनेताओं और क्रिकेटरों से कोई सहानुभूति नहीं है। फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकी हमले के बाद दिए गए कड़े बयान की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वही करते हैं। उनका दृढ़ संकल्प देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का प्रतीक है। वहीं, मुख्यमंत्री ने इस विषय पर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने के लिए शिवसेना (यूबीटी) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए। दुर्भाग्य से कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखा रहे हैं। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के द्वारा दिए गए बयान कि एयरलिफ्ट किए गए यात्री पहली बार फ्लाइट में बैठे थे को लेकर पूछे जाने पर फडणवीस ने इसे अनुचित बताया और कहा, “इस तरह की टिप्पणियों से पीड़ितों और उनके परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।इस घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता को और कड़ा किया गया है।