
पालघर। पालघर जिले के बोईसर एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित विराज प्रोफाइल्स फैक्ट्री में सोमवार को हुए एक भयावह हादसे ने औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 30 वर्षीय कर्मचारी मुजाहिद शेख की मौत उस समय हो गई जब वह ट्रक के टायर में हवा भर रहा था। अचानक टायर फटने से हुए जोरदार विस्फोट में पहिये का भारी लोहे का छल्ला उखड़कर उसके सिर पर जा लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मुजाहिद शेख का शव बोईसर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। लेकिन कंपनी के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के अस्पताल न पहुँचने से मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने विराज प्रोफाइल्स के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि के आने तक शव लेने से इनकार कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया, दुख की इस घड़ी में प्रबंधन का कोई भी अधिकारी हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों और श्रमिक संगठनों ने इस घटना को औद्योगिक क्षेत्र में उपेक्षा और लापरवाही के व्यापक पैटर्न का हिस्सा बताया। एक यूनियन नेता ने कहा, यह कोई अकेली घटना नहीं है। सुरक्षा प्रोटोकॉल को उत्पादन के दबाव में गौण मानने के कारण मज़दूरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। बोईसर एमआईडीसी क्षेत्र में हाल के वर्षों में लगातार हो रही औद्योगिक दुर्घटनाओं ने प्रशासन और श्रम विभाग पर निगरानी कड़ी करने का दबाव बढ़ा दिया है। स्थानीय श्रमिक संगठनों की मांग है कि इस घटना की निष्पक्ष जाँच की जाए, जिम्मेदार अधिकारियों और प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और मृतक के परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाए। मुजाहिद शेख जैसे मज़दूरों के परिवारों की एक ही अपेक्षा है: जवाबदेही और यह आश्वासन कि ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाएँ यूँ ही बेरोकटोक जारी न रहें।