
मुंबई। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी ने सार्वजनिक स्थान पर एक दिव्यांग महिला के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत की। यह घटना साने गुरुजी मार्ग स्थित तारदेव आरटीओ की ओर जाने वाले रास्ते पर बने बृहन्मुंबई नगर निगम के भाऊसाहेब हीरे गार्डन में हुई, जो परिवारों, बच्चों और बुजुर्गों की शाम की सैर के लिए जाना जाता है। चश्मदीदों के अनुसार, शाम करीब 5 बजे लोग जब गार्डन में टहल रहे थे, तभी उन्होंने एक पुलिसकर्मी को एक महिला के साथ बैठा देखा। कुछ ही देर में पुलिसवाले ने कथित तौर पर महिला के साथ बदतमीजी और अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। यह नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए नागरिकों ने मौके पर ही पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। हैरानी की बात यह है कि जिस मैदान में यह घटना हुई, उसके ठीक बगल में एक पुलिस चौकी मौजूद है, इसके बावजूद वर्दीधारी पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह की हरकत किए जाने से लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। सूचना मिलने पर तारदेव पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) है, जो आर्म्ड पुलिस डिवीजन से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में एल डिवीजन-2 में तैनात था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के समय आरोपी नशे की हालत में था। वहीं, पीड़ित महिला के दिव्यांग होने की पुष्टि भी जांच में हुई है। इस मामले में तारदेव पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद तारदेव इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस महकमे की छवि पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।




