
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर सतर्कता टीम ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का प्रतिनिधि बनकर पहुंचे नोएडा निवासी दशरथ पाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डिप्टी सीएम से मुलाकात करने के बहाने आवास परिसर में दाखिल हुआ था। जांच में पता चला कि वह दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का नाम और पद बताकर जनता से धोखाधड़ी कर रहा था। सूत्रों के अनुसार दशरथ पाल नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ और लखनऊ समेत कई जिलों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मामले की जानकारी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दी, जिसके बाद सतर्कता टीम ने तुरंत कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी गौतमबुद्धनगर के दादरी थाना क्षेत्र का निवासी है। लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि वह नेताओं के नाम का दुरुपयोग कर कई प्रभावशाली लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा था।पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी किस उद्देश्य से डिप्टी सीएम आवास पहुंचा था और उसने अब तक कितनी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पूछताछ में उसके अन्य साथियों और साजिश का भी पता लगाया जा रहा है।




