
मीरा-भायंदर। महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए.शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को सभी विभाग प्रमुखों एवं लेखा अधिकारियों की एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य दिवाली पर्व के दौरान नागरिकों को बेहतर नागरिक सेवाएँ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना सुनिश्चित करना था। बैठक के दौरान आयुक्त शर्मा ने निर्देश दिए कि दिवाली की छुट्टियों में भी आवश्यक सेवाएँ निर्बाध रूप से चालू रहें और किसी भी आपात स्थिति में सभी अधिकारी तत्काल उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय नागरिकों की सुविधा के लिए सभी विभागों को सक्रिय और सतर्क रहना चाहिए। आयुक्त शर्मा ने सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली व्यवस्था, अग्निशमन और यातायात प्रबंधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि नागरिक बिना किसी असुविधा के दिवाली उत्सव मना सकें। इस अवसर पर अपर आयुक्त डॉ.संभाजी पानपट्टे, अपर आयुक्त प्रियंका राजपूत, उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पिता पिंपले, उपायुक्त डॉ.सचिन बांगर, उपायुक्त कविता बोरकर सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे। बैठक के अंत में आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों के हित में सभी योजनाओं और सेवाओं का कुशल एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।