
बीड। सोलापुर–धुले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मांजरसुम्बा घाट में शुक्रवार दोपहर एक डीजल टैंकर पलटने के बाद हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। टैंकर के उलटते ही जोरदार धमाका हुआ और बड़ी मात्रा में फैला डीजल सड़क पर 100 से 200 मीटर तक आग की लपटों में तब्दील हो गया। देखते ही देखते टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना दोपहर के समय हुई जब राजमार्ग पर तेज रफ्तार से गुजर रहा डीजल टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जबकि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कई वाहन चालकों ने अपने वाहन रोककर पीछे की ओर लौटना शुरू कर दिया। टैंकर के चालक और क्लीनर की स्थिति को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि कोई व्यक्ति हादसे में फंसा था या नहीं। इस भयावह घटना ने आसपास के क्षेत्र में खौफ पैदा कर दिया है। आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी रहा। सुरक्षा कारणों से सोलापुर–धुले राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर यातायात रोक दिया गया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना के कारणों की जांच जारी है, जबकि प्रशासन ने लोगों से क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की है।




