Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeCrimeफॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर बड़ी चोरी का खुलासा, 21 वर्षीय शातिर...

फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर बड़ी चोरी का खुलासा, 21 वर्षीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई भारी नकदी बरामद करने के साथ ही उसके बैंक खाते में जमा रकम को भी फ्रीज करा दिया है। यह कार्रवाई 8 जनवरी 2026 को की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिखर खुराना पुत्र अजय खुराना के रूप में हुई है। मात्र 21 वर्षीय शिखर खुराना को मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने फुटपाथ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मूल रूप से वसुंधरा पार्क वन, भूरा रानी रोड, रुद्रपुर (उत्तराखंड) का निवासी है और वर्तमान में सेक्टर-151, नोएडा स्थित वी-1, एल्डीगो में रह रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने 5 जनवरी 2026 को डीएलएफ मॉल में पीड़ित से पहले फोन पर संपर्क किया था। उसने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताते हुए फॉरेक्स कॉइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा दिया और फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर पीड़ित का भरोसा जीत लिया। इसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए उसने पीड़ित की कार में रखा पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया और फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल तकनीकी साक्ष्यों और सतर्क जांच के आधार पर अभियुक्त की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 4 लाख 60 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा, उसके बैंक खाते में जमा 2 लाख रुपये की रकम को फ्रीज कराया गया है। इस प्रकार कुल बरामदगी और कार्रवाई की राशि 6 लाख 60 हजार रुपये तक पहुंच गई है। बरामदगी के दौरान पुलिस को अभियुक्त के पास से एक आधार कार्ड की छायाप्रति और घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी मिला है। अभियुक्त के खिलाफ थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि वह इस तरह की अन्य धोखाधड़ी और चोरी की घटनाओं में तो शामिल नहीं रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग या निवेश के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments