Monday, December 22, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraशिकरापुर–चाकन रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार चालक की मौत, तीन गंभीर...

शिकरापुर–चाकन रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार चालक की मौत, तीन गंभीर घायल

पुणे। रविवार देर रात शिकरापुर–चाकन रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कबाड़ से लदे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार सभी लोग धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे। मृतक की पहचान सागर दत्तात्रेय थोरात (28) के रूप में हुई है, जो चाकन का निवासी था और मूल रूप से अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका के कानोली गांव का रहने वाला था। सागर ही कार चला रहा था और टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में विनोद हवतराव खांडगले, भागवत उत्तम पवार और संतोष बालासाहेब सोनावणे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, चाकन की ओर से आ रहा MH 14 FC 6483 नंबर का ट्रक ओवरटेक करते समय तेज़ रफ्तार में कार से टकरा गया। टक्कर के बाद कार में सवार सभी लोग अंदर फंस गए थे। सूचना मिलते ही शिकरापुर पुलिस मित्र अतुल थोरवे और उनके साथी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में शिकरापुर पुलिस स्टेशन में ट्रक चालक सुजीत तुकाराम मसाल (23), निवासी हरगुडे वस्ती, चिखली (पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत मृतक के रिश्तेदार बालासाहेब मारुति थोरात ने दर्ज कराई है। पुलिस इंस्पेक्टर दीप रत्न गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस कांस्टेबल उद्धव भालेराव मामले की आगे जांच कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments