
पुणे। पुणे के मारुंजी इलाके में शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां शिंदे वस्ती के पास एक तेज रफ्तार कंक्रीट मिक्सर ने एक टू-व्हीलर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 19 वर्षीय युवती रिदा इमरान खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे विवेक ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों कासरसाई डैम इलाके से घूमकर अपने घर लौट रहे थे। रिदा विमान नगर, पुणे की रहने वाली थी। जैसे ही वे शिंदे वस्ती पहुंचे, पीछे से आ रहे कंक्रीट मिक्सर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिदा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घायल विवेक ठाकुर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने कंक्रीट मिक्सर चालक अजमल अख्तर अंसारी (32), निवासी जाम्बे, को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामले की दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और आगे की जांच जारी है।




