
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। नगर के माया इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बीते दिवस ‘तारुण्य खेल महोत्सव 2025’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के बीच नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों—चक धूम धूम चाक, फुटबॉल नृत्य, बम बम बोले, खरगोश नृत्य और गणितीय आकृति नृत्य—ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बांगरमऊ के उपजिलाधिकारी बृजमोहन शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की निदेशिका गौरी गुप्ता और निदेशक सचिन गुप्ता पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे, जबकि सर्द मौसम के बावजूद अभिभावकों की सतत उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया। प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद मोहन द्विवेदी ने कार्यक्रम समन्वयक के रूप में सफल संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती और बल के देवता हनुमान जी की स्तुति व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, वहीं छात्र प्रमुख द्वारा मशाल दौड़ ने ओलंपिक परंपरा की याद दिला दी। खेल प्रतियोगिताओं में रस्साकशी, 50, 100 व 200 मीटर दौड़, बाधा दौड़, पेंसिल दौड़ तथा बच्चों और माताओं की संयुक्त बस्ता दौड़ विशेष आकर्षण रही। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 की छात्राएं मरहबा और आयुषी तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं धर्मपाल सिंह, श्वेता त्रिपाठी और निधि मिश्रा ने किया। हाउसवाइज परिणामों में 185 अंकों के साथ स्वामी विवेकानंद (नील) हाउस प्रथम, 146 अंकों के साथ एम.एस. धोनी (पीत) हाउस द्वितीय और 129 अंकों के साथ महाराणा प्रताप हाउस तृतीय स्थान पर रहा। नगरवासियों ने उदीयमान खिलाड़ियों और कलाकारों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



