Saturday, July 12, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedउत्तर भारतीय संघ द्वारा भव्य कवि सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह संपन्न

उत्तर भारतीय संघ द्वारा भव्य कवि सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह संपन्न

मुंबई। उत्तर भारतीय संघ, लालबाग शाखा द्वारा शनिवार को आयोजित भव्य कवि सम्मेलन और स्नेह मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया गया, जिसका संयोजन संघ के उपाध्यक्ष अक्षैवर तिवारी, महामंत्री देवेंद्र तिवारी, केंद्रीय समिति सदस्य प्रहलाद पांडे, और लालबाग शाखा अध्यक्ष जसवंत यादव ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार खासदार मिलिंद देवरा, पूर्व आमदार बालासाहेब नांदगांवकर, सीमेंस यूनियन लीडर मनोज यादव, म.न.से. विभाग प्रमुख उजाला यादव, सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के विश्वस्त राजाराम देशमुख, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष उमेश यादव, कर्ज मुक्ति अभियान अध्यक्ष डॉ. सुरेश यादव, पूर्व आईपीएल क्रिकेटर राजकुमार यादव, और अन्य प्रमुख समाजसेवी व व्यवसायी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत गायक और कलाकार प्रशांत त्रिपाठी द्वारा की गई, जिन्होंने अपने गीतों से माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद, कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसका सूत्र संचालन लाल बहादुर यादव कमल ने किया। इस सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, मंगेश पेडामकर, अन्नपूर्णा गुप्ता (सरगम), रोशनी किरण, दमयंती शर्मा, गजलकार हीरालाल यादव, अंजनी कुमार द्विवेदी, और अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया। अंत में, लालबाग शाखा अध्यक्ष जसवंत यादव ने सभी उपस्थित अतिथियों और साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments