Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedअभियंता दिवस पर झाँसी में हुआ भव्य कार्यक्रम, 31 इंजीनियर्स को अभियंता...

अभियंता दिवस पर झाँसी में हुआ भव्य कार्यक्रम, 31 इंजीनियर्स को अभियंता भूषण अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

झाँसी, उत्तर प्रदेश। अभियंता दिवस के अवसर पर सोमवार को झाँसी अभियंता संघ व उत्तर प्रदेश अभियंता संघ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विराट रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंजीनियर डी.के. दीक्षित, सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक भेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती को अभियंता दिवस के रूप में मनाए जाने की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्वेश्वरैया ने अपने कर्तव्यनिष्ठ जीवन और अद्वितीय प्रतिभा से इंजीनियरिंग जगत में अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता इं. राजनाथ गुप्ता ने विश्वेश्वरैया के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभियंता समाज और राष्ट्र निर्माण की रीढ़ होते हैं। उन्होंने अभियंताओं से गुणवत्ता और तकनीकी नवाचार को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। इस अवसर पर बीआईईटी की टॉपर इं. मंजरी शर्मा और एसआरजीआई की टॉपर इं. अंशिका गुप्ता को सम्मानित किया गया। साथ ही 31 अभियंताओं को अभियंता भूषण अलंकरण से अलंकृत किया गया। सभागार में उपस्थित संरक्षकों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया तथा महिला सदस्यों ने तिलक एवं मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर सतीश कुमार गुप्ता ने वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी दी और अगले वर्ष के आयोजक के रूप में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता इं. अंबुज द्विवेदी का नाम प्रस्तावित किया। वहीं सचिव इं. दीपांकर चौधरी ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिनमें अभियंताओं के बच्चों, जीवनसंगिनियों और छात्रों ने नृत्य-गायन से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. प्रीति गुप्ता और रजनी गुप्ता के नृत्य ने विशेष आकर्षण बटोरा। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन इं.अवधेश कुमार सिंह और इं.भविन्द्रि ने किया। अंत में झाँसी अभियंता संघ के सचिव इं. दीपांकर चौधरी ने सभी अतिथियों और अभियंताओं के परिजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ व युवा अभियंता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments