ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक दुकान में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि एक डेयरी उत्पाद की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दिवा में सबेगांव रोड पर एक स्कूल के पास स्थित दुकान में आधी रात के बाद 1.41 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ ही क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ टीम, बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। आग पर तड़के करीब 3 बजे काबू पा लिया गया। जबकि कूलिंग का काम तड़के 4 बजे तक जारी था। अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। लेकिन दुकान पूरी तरह जल गई है। दुकान और तीन रेफ्रिजरेटर समेत दुकान में रखी सभी चीजें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयीं। फ़िलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच की जा रही है।