
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। माखी थाना क्षेत्र के भदनी गांव में शुक्रवार की रात एक किसान ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गोविंद (47 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गोविंद बैंक से लोन लेने के बाद कर्ज न चुका पाने की वजह से भी मानसिक परेशानी में थे। बता दे की परिजनों के अनुसार, गोविंद का परिवार खेती-बाड़ी पर निर्भर था। वे पांच भाइयों में सबसे बड़े थे और उनकी दो बहनें भी हैं। गोविंद अपने परिवार के साथ गांव में ही रहते थे। उनका एक बेटा सूरज सिंह है। बताया जा रहा है कि गोविंद रोजमर्रा की तरह शुक्रवार रात भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे, लेकिन देर रात तक जब वे बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। गोविंद फंदे से लटके हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। माखी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक जांच-पड़ताल की। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक गोविंद स्वभाव से शांत और मेहनती व्यक्ति थे। वे बीते कुछ दिनों से मानसिक परेशानी या किसी घरेलू समस्या से जूझ रहे थे, इसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।




