Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraपंजाब से नांदेड गुरुद्वारे जा रहा था परिवार, ट्रक से टकराई कार,...

पंजाब से नांदेड गुरुद्वारे जा रहा था परिवार, ट्रक से टकराई कार, 4 की मौके पर मौत

यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में सोमवार सुबह एक भीषण हादसे में पंजाब के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा सोमवार सुबह यवतमाल-नागपुर हाईवे पर चापरडा गांव के पास हुआ। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक, पंजाब से एक सिख परिवार इनोवा कार से महाराष्ट्र के नांदेड के एक गुरुद्वारे के लिए निकला था। इनोवा कार चालक ने यवतमाल-नागपुर हाइवे पर चारपडा गांव के पास वाहन से नियंत्रण खो दिया। इस वजह से तेज रफ्तार तो कार सामने वाले ट्रक से जा टकराई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। कार के बोनट का हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया। बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार कार में एयरबैग नहीं थे। इससे वाहन में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनोवा कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments