Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeFashionबीएमसी आर/सेंटर में घरघंटी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बीएमसी आर/सेंटर में घरघंटी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के बोरीवली पश्चिम स्थित आर/सेंटर विभाग में सोमवार को महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से घरघंटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा विधायक संजय उपाध्याय और महानगरपालिका आर/सेंटर के अधिकारियों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को घरघंटी वितरित की गई। इस अवसर पर विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार और जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता है। ऐसे छोटे-छोटे प्रयास महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि भविष्य में भी इस तरह की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में महानगरपालिका आर/सेंटर के सहायक आयुक्त डॉ. प्रफुल तांबे, परिरक्षण विभाग के सहायक अभियंता मछिंद्रनाथ मोहिते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपनी आय बढ़ा सकें। स्थानीय नागरिकों के बीच यह कार्यक्रम चर्चा का विषय बना रहा। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस तरह की गतिविधियों से स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और लोकप्रियता बढ़ती है, जिसका प्रभाव आगामी महानगरपालिका चुनावों में देखने को मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments