
मुंबई। कैंसर के इलाज में रेडिएशन थेरेपी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जर्मनी की बिबिग जीएमबीएच मेडिकल ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके वर्षा निवास पर भेंट की। बैठक के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने कैंसर उपचार में रेडिएशन थेरेपी की प्रभावशीलता, आवश्यक उत्पादों, उनकी आपूर्ति श्रृंखला और संभावित सहयोग पर चर्चा की। मुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्य में कैंसर उपचार की वर्तमान व्यवस्था और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर समूह के अध्यक्ष एवं सीईओ जॉर्ज चैन, डैन्ज़ा हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीनिवास मल्ला, निदेशक श्रीकांत मल्ला और महाप्रबंधक सुजीत कुमार उपस्थित थे।