
जलगांव। रविवार दोपहर जलगांव जिले के भुसावल शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब व्यस्त बस स्टैंड इलाके के पास शाम करीब 4 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों व यात्रियों में दहशत फैल गई। राहत की बात यह रही कि ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
पेट्रोल भरवाने के कुछ देर बाद इंजन से उठा धुआं
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार भुसावल निवासी विक्की सबने चला रहे थे, जो रविवार दोपहर घर लौट रहे थे। घटना से कुछ ही देर पहले उन्होंने पास के पेट्रोल पंप से गाड़ी में पेट्रोल भरवाया था। जैसे ही कार बस स्टैंड के पास पहुंची, इंजन से अचानक घना धुआं निकलने लगा। खतरे को भांपते हुए उन्होंने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और बाहर निकल गए। कुछ ही सेकंड में कार में आग लग गई।
भीड़भाड़ वाले इलाके में मचा हड़कंप
बस स्टैंड क्षेत्र में आमतौर पर भारी भीड़ रहती है। सड़क के बीच कार को जलता देख यात्रियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया। संभावित विस्फोट की आशंका से लोग इधर-उधर भागते नजर आए। जलती कार से उठती ऊंची लपटें और काला धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही भुसावल नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी, जिससे वाहन मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
कुछ देर के लिए बाधित रहा यातायात
घटना के चलते बस स्टैंड के पास कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात धीरे-धीरे सामान्य कराया। इस घटना ने एक बार फिर व्यस्त इलाकों में वाहन सुरक्षा और नियमित जांच की जरूरत को रेखांकित किया है।




