Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraठाणे में आकाशीय बिजली से एक इमारत में आग लगी, पालघर मेंं...

ठाणे में आकाशीय बिजली से एक इमारत में आग लगी, पालघर मेंं एक मौत

मुंबई। मुंबई से सटे ठाणे और पालघर जिले के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ठाणे में एक इमारत में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि होने से पहले ही आग बुझा दी गई। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दोनों जिलों में अगले तीन दिन गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के भिवंडी शहर के कलहेर क्षेत्र में दुर्गेश पार्क इलाके में आज सुबह पौने सात बजे के करीब एक इमारत की प्लास्टिक की छत पर आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग से इमारत की प्लास्टिक की छत क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। कहा जा रहा है कि इमारत पर बिजली गिरने के बाद आग लगी। घटना के बाद इमारत के निवासी सहम उठे। वहीं पालघर में बारिश के चलते कुछ सड़क हादसे हुए। मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गयी। पालघर जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि केलवे पुलिस की सीमा में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments