
पक्षियों के अनुकूल पौधे लगाए जाएंगे, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का किया अनावरण
मुंबई। वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र में शीघ्र ही बर्ड पार्क (पक्षी उद्यान) विकसित किया जाएगा। राज्य के वन मंत्री एवं पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस पार्क में पक्षियों के लिए अनुकूल पेड़-पौधे लगाए जाएं ताकि प्राकृतिक वातावरण तैयार हो सके। शुक्रवार को मंत्रालय में वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री नाईक ने कहा कि महापालिका के मंजूर विकास आराखड़े में पिकनिक पार्क के लिए सात एकड़ भूमि आरक्षित है, जहां बर्ड पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण और अन्य आवश्यक प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के निर्देश उन्होंने दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक पौधे सरकारी नर्सरी में उपलब्ध न हों, तो उन्हें निजी नर्सरी से मंगाया जाए। बैठक में वसई-विरार महानगरपालिका के आयुक्त मनोज सुर्यवंशी और पालघर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे उपस्थित थे।
11 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का लोकार्पण
वसई-विरार महानगरपालिका की ओर से निर्मित 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का ऑनलाइन लोकार्पण पालकमंत्री गणेश नाईक के हाथों किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पालघर महानगरपालिका क्षेत्र की 117 शालाओं और तीन आरोग्य केंद्रों को जिला परिषद से महानगरपालिका के अधीन करने के प्रस्ताव का ग्रामविकास विभाग में अनुसरण करने के निर्देश भी दिए।




