जोरहाट : (Jorhat) सांसद तपन गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में पूरे पूर्वोत्तर में उग्रवाद की 84 प्रतिशत समस्याएं समाप्त हो गई हैं।
सांसद गोगोई शुक्रवार को जोरहाट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल के शासन के दौरान जल जीवन मिशन के माध्यम से 12 करोड़ घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है और अब तक 11.72 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ 50 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना आवास उपलब्ध कराया गया है। 220 करोड़ रुपये के लोगों को कोविड टीके लगाए गए, जबकि 100 देशों को कोविड टीके निर्यात भी किए गए हैं।
सांसद गोगोई ने कहा कि उज्ज्वला गैस आपूर्ति योजना के माध्यम से देश में 9 करोड़ 60 लाख महिलाओं को कवर किया गया है और फिर से 1 करोड़ लोगों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। मोदी सरकार ने 15 नए एम्स, 700 मेडिकल कॉलेज और 74 नए हवाई अड्डे बनाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के विकासमूलक तथ्यों के साथ भाजपा लोकसभा चुनाव लड़ेगी और इसी संदेश को जनता तक पहुंचाया जाएगा।