Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशMeerut: तकनीकी उपकरणों का हो सदुपयोग राजेंद्र अग्रवाल

Meerut: तकनीकी उपकरणों का हो सदुपयोग राजेंद्र अग्रवाल

आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस हर व्यक्ति का काम कर रही सरल

मेरठ:(Meerut) भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल (BJP MP Rajendra Agarwal) ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शिक्षा में तकनीक की महत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक छात्र को तकनीकी उपकरणों का वितरण कर रही है। जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि तकनीकी उपकरणों का सदुपयोग होना चाहिए। नवीनतम तकनीक जिसमें आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस जोकि हर व्यक्ति का काम सरल कर रही है, जिसके केवल लाभ ही नहीं बल्कि कुछ हानि भी है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित विधि अध्ययन संस्थान में सोमवार को एलएलएम के छात्रों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान मेरठ हापुड लोकसभा सासंद राजेंद्र अग्रवाल ने कही।

उन्होंने व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता का महत्व बताते हुए कहा कि न केवल आधुनिक तकनीक बल्कि नवीनतम तकनीकी उपकरण भी मनुष्य द्वारा ही बनाये गये हैं। टैबलेट वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि विधि के छात्रों का यह दायित्व है कि वह विधि के क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे विकास से भली भांति अवगत रहे तथा उसका पूर्ण लाभ समाज को दें।

क्लीनिक लीगल एजूकेशन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा छात्र न्यायालय परिसरो में जाकर विचाराधीन मामलों में चल रही कार्यवाही का अवलोकन करे, जिससे कि विद्यार्थियों में व्यवाहरिक विधि का ज्ञान एवं आत्मविश्वास विकसित हो और वह विधिक क्षेत्र में अच्छा प्रर्दशन कर सकें। उन्होंने सभी विद्यार्थियो को राज्य सरकार द्वारा दिये गये टैबलेट प्राप्त करने पर शुभकामनायें दी और यह विशेष ध्यान रखने का कहा कि उपकरण का सदैव सदुपयोग ही किया जाये।

विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डॉ0 विवेक कुमार ने स्वागत भाषण में विभाग की उपलब्धियां बताते हुये कहा कि हमारे संस्थान के विद्यार्थी उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में उच्चतर न्यायिक सेवा (एचजेएस), प्रदेशिक न्यायिक सेवा, (पीसीएस-जे), अभियोजन अधिकारी (एपीओ) एवं अन्य उपक्रमों में अपनी सेवा दे रहे है तथा संस्थान के पुरातन छात्र भिन्न-भिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में विधि शिक्षक के रूप में भी कार्य कर रहे है।

विधि अध्ययन संस्थान में इसी सत्र में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया है। वर्तमान में संस्थान विधिक शिक्षा के सभी पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। संस्थान भविष्य में आधुनिक समय और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये नये पाठ्यक्रम संचालित करेगा। कार्यक्रम का संचालन आशीष कौशिक ने किया एवं सुदेशना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments