
नई दिल्ली: (New Delhi) भारत की बिंदयारानी देवी (India’s Bindayarani Devi) ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के जिंजू में एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।
राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता बिंदयारानी ने कुल 194 किग्रा (क्लीन 83 किग्रा जर्क 111 किग्रा) भार उठाकर रजत पदक जीता। उन्होंने चैंपियनशिप के इस संस्करण में भारत के लिए पदक तालिका की शुरुआत की थी। शुक्रवार को मीराबाई चानू 49 किग्रा वर्ग में छठे स्थान पर रही थीं।
हालांकि, बिंदयारानी एक गैर-ओलंपिक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। चीनी ताइपे के चेन गुआन लिंग ने 204 किग्रा (90 किग्रा 114 किग्रा) के भार के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि वियतनाम की वो थी क्विन न्हु ने 192 किग्रा (88 किग्रा 104 किग्रा) भार के साथ कांस्य पदक जीता।