Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeSportBhopal: आईआईएफएम में दो दिवसीय संगोष्ठी आज से

Bhopal: आईआईएफएम में दो दिवसीय संगोष्ठी आज से

Bhopal

भोपाल:(Bhopal) प्रदेश के युवा पीएचडी शोधार्थियों के लिए राजधानी भोपाल स्थित इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट (IIFM) में दो दिवसीय पीएचडी संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का शुभारंभ आज (सोमवार) प्रात: 10.00 बजे होगा।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि संगोष्ठी का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान कर रहा है। इसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय-विशेषज्ञ शामिल होंगे और नवीन शोध पद्धति से शोधार्थियों को अवगत कराएंगे।

संगोष्ठी के शुभारंभ-सत्र को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, फूड कमीशन ऑफ मध्यप्रदेश के चेयरमैन प्रो. वीके मल्होत्रा, आईआईएफएम भोपाल के डायरेक्टर डॉ. के. रविचंद्रन, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के वाइस चांसलर प्रो. आलोक चक्रवाल, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह और अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी भी संबोधित करेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि संगोष्ठी में सात थीमेटिक क्षेत्रों में 12 समानांतर-सत्र होंगे। थीम से जुड़े लगभग 65 विषय-विशेषज्ञ की उपस्थिति में 150 से ज्यादा शोधार्थी प्रस्तुतिकरण देंगे। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य युवा शोधार्थियों के लिये एक परामर्श मंच देना और सर्वोत्तम डाटा संसाधनों, कार्य-प्रणाली और नीति उन्मुख अनुसंधान परियोजनाओं के साथ अनुसंधान में शोधार्थियों का मार्गदर्शन करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments