Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeSportLucknow: सुन्नी मेहरोत्रा ने खेली धुआंधार पारी, देलही कैफे ने जीता मैच

Lucknow: सुन्नी मेहरोत्रा ने खेली धुआंधार पारी, देलही कैफे ने जीता मैच

Lucknow

कारपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गये दो मैच, कैरियर क्रिकेट क्लब ने बनारस को हराया

लखनऊ: (Lucknow) कारपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Corporate T20 Cricket Tournament) में दो मैच खेले गये। शनिवार को हुए पहले मैच में कैरियर क्रिकेट क्लब ने बनारस क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में एफसीआई वारियर्स को 169 रन से हराकर द देलही कैफे क्लब ने बढ़त बना ली।

द देलही कैफे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 216 रन बनाये। इसमें सुन्नी मेहरोत्रा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11 चौका और दो छक्के की मदद से 49 बाल पर 87 रन बनाये। वहीं धीरज ने 36 बाल पर 56 रन, सलामी बल्लेबाज करूणेश ने 11 बाल पर 25 रन बनाये। वहीं एफसीआई की टीम मात्र 47 रन बनाकर 12वें ओवर में ही पवेलियन वापस लौट गयी और देलही कैफे क्लब ने 169 रन से मैच को जीत लिया।

वहीं दूसरे मैच में बनारस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट गवांकर 175 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज कृष्णकांत ओझा ने सर्वाधिक 78 रन बनाये। वहीं कैरियर क्रिकेट क्लब ने मात्र पांच विकेट गवांकर 176 रन बना लिये और मैच को पांच विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज आमीर अहमद ने 39 बाल पर 53 रन बनाये। वहीं अपूर्व मेहरोत्रा ने 52 रन का योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments