मुंबई:(Mumbai) मुंबई में एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) की टीम ने तीन अलग-अलग जगह छापा मारकर 40 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपितों से एएनसी की टीम गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार एएनसी की वर्ली टीम ने शुक्रवार को गोरेगांव के संतोष नगर इलाके में छापा मारा और दो आरोपितों को 75 ग्राम एमडी ड्रग सहित गिरफ्तार किया। यहां बरामद ड्रग की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। इसी तरह एएनसी की घाटकोपर टीम ने माहिम में कसलूना बिल्डिंग के पास छापा मारकर 24 वर्षीय युवक को 68 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया।
उस युवक के पास से जब्त एमडी की कीमत 13 लाख 60 हजार रुपये है। इसके अलावा एएनसी की बांद्रा टीम ने सायन-माहिम जोड रोड से 52 ग्राम एमडी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से जब्त एमडी की कीमत 10 लाख 40 हजार रुपये है।
पुलिस ने बताया कि ड्रग्स के साथ पकड़े गए सभी आरोपितों की उम्र 21 से 28 साल है। इन आरोपितों तक ड्रग पहुंचाने वाले मुख्य तस्कर की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।