फिल्म पुष्पा के पहले पार्ट ने लोगों के बीच जबरदस्त धमाल मचाया था. लोगों को साउथ के साथ इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी काफी पसंद आया था. इसी को देखते हुए ‘पुष्पा 2’ (‘Pushpa 2’ ) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है, जिसे सुनकर वो खुशी से फूले नहीं समाएंगे. खबर है कि सिनेमाघरों में ‘अवतार 2’ के साथ ‘पुष्पा 2’ की झलक दिख सकती है. जी हां, ये सुनकर हर कोई हैरान होगा, कि आखिर ये कैसे पॉसिबल है. तो बता दें कि अल्लू अर्जुन (‘Allu Arjun ) की फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के दूसरे पार्ट की झलक देखने की फैंस की इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है. चलिए बताते हैं कि ये कैसे होगा?पुष्पा ने अल्लू अर्जुन को रातों-रात पैन इंडिया स्टार बना दिया था. इसकी धमाकेदार कमाई के बाद कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि फिल्म के मेकर्स ‘पुष्पा 2’ के लिए एक खास तरह के प्लान पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘अवतार 2’ के साथ ‘पुष्पा 2’ के फर्स्ट लुक वीडियो को अटैच करने का प्लान बनाया जा रहा है. इस वीडियो में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन पुष्पा के दमदार अवतार को देखने का मौके मिलेगा. हालांकि, इस पर अभी तक फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है.
आपको बता दें कि अगले महीने 16 दिसंबर को ‘अवतार 2’ रिलीज हो रही है, जबकि 17 दिसंबर को ‘पुष्पा: द राइज’ को रिलीज हुए एक साल हो जाएगा. लेकिन, इस बार अवतार के साथ पुष्पा 2 का टीजर लॉन्च किया जाएगा. ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक, ‘अवतार 2’ देखने सिनेमाघरों में पहुंचने वाले दर्शकों को ‘पुष्पा 2’ की झलक देखने का भी लुत्फ मिलेगा.