
15 जनवरी को मतदान, 8.19 लाख मतदाता करेंगे 95 सदस्यों का चुनाव
मीरा-भाईंदर। भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत 15 जनवरी 2026 को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। महानगरपालिका क्षेत्र में कुल 8 लाख 19 हजार 151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल 434 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 24 प्रभागों से 95 नगरसेवकों का चयन किया जाएगा। प्रभाग क्रमांक 1 से 23 में चार-चार सदस्य चुने जाएंगे, जबकि प्रभाग क्रमांक 24 से तीन सदस्य निर्वाचित होंगे। चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र 14 जनवरी 2026 को महानगरपालिका आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी राधाबिनोद ए.शर्मा ने मध्यवर्ती चुनाव कार्यालय में कार्यरत नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) तथा मतदाता सहायता कक्ष (वोटर हेल्प डेस्क) का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी, प्रशासनिक और मानव संसाधन व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष के माध्यम से हर दो घंटे में मतदान की प्रगति की जानकारी जारी की जाएगी। सुबह मतदान शुरू होने के बाद प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर कितने मतदाताओं ने और कितने प्रतिशत मतदान किया, इसका विवरण संकलित कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। यह जानकारी 7 निर्वाचन निर्णय अधिकारियों (आरओ) के कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर एकत्रित की जाएगी। आयुक्त शर्मा ने नियंत्रण कक्ष से सभी आरओ कार्यालयों की रिपोर्टिंग को समय पर, सटीक और समन्वित रूप में राज्य निर्वाचन आयोग तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मतदाता सहायता कक्ष की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया, जहां मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जांच, मतदान केंद्र की जानकारी, ईपीआईसी कार्ड से संबंधित विवरण, तथा क्यूआर कोड, व्हाट्सऐप चैटबॉट और गूगल मैप लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जाती है। आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद करते हुए निर्देश दिया कि चुनावी कार्य अधिक सरल, पारदर्शी और मतदाता-केंद्रित ढंग से संचालित किए जाएं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि नागरिकों को समय पर सही जानकारी मिले, किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और प्रत्येक मतदाता को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस निरीक्षण से चुनावी तैयारियों को और मजबूती मिली है तथा मतदान के दिन मतदाताओं के लिए सुविधाएं और अधिक प्रभावी ढंग से लागू की जाएंगी।




