Wednesday, January 14, 2026
Google search engine
HomeLifestyleनागपुर में नकली विदेशी शराब का भंडाफोड़: 24.67 लाख रुपये मूल्य के...

नागपुर में नकली विदेशी शराब का भंडाफोड़: 24.67 लाख रुपये मूल्य के उत्पाद सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

नागपुर। महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने नागपुर जिले में नकली विदेशी शराब बनाने वाले एक कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए 24.67 लाख रुपये मूल्य के उत्पाद और अन्य सामग्री जब्त की है। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग नागपुर के विभागीय उपायुक्त गणेश पाटिल और जिला अधीक्षक सूरज कुमार रामोड के मार्गदर्शन में टीम ने गोंडवाना पिंपरी, हिंगना इलाके में नकली शराब के कारखाने के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर माय टाउन सोसाइटी स्थित एक घर में छापा मारा। इस छापामारी में 1,090 लीटर नकली देसी शराब, महाराष्ट्र में बिक्री के लिए प्रतिबंधित 356 बोतल गोवा व्हिस्की, और इलेक्ट्रॉनिक बॉटल सीलिंग मशीन समेत कुल 24,67,704 रुपये का माल जब्त किया गया। नकली शराब के कारोबार में शामिल 7 आरोपियों- शुभम गोविंद तिवारी (31), गोविंद रामदत्त तिवारी (59), शैलेंद्र धुर्वे (24), रघुनाथ उइके (21), राजकुमार उइके (25), द्वारका शिवलाल इनवाती (45) और प्रमोद नत्थूजी सयम (42) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर दशरथ क्षीरसागर, जगदीश पवार, बालाजी चालणेवार, वैभव दीवान, अमित क्षीरसागर, शुभम ढोके, राहुल सपकाल, गजानन राठौर, सुधीर मानकर, किरण वैद्य समेत अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। मतदान, नामांकन और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तरह ही आबकारी विभाग ने भी जांच और जब्ती की प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाया, और टीम ने माल जब्त करने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को अवैध या नकली शराब की बिक्री या परिवहन से संबंधित जानकारी हो, तो वे टोल फ्री नंबर 1800 233 9999 या व्हाट्सएप नंबर 8422001133 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments