
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगटापुर अंतर्गत मजरा भवानी खेड़ा में दबंगों द्वारा घरों के गंदे पानी का बहाव रोक देने से प्रमुख खड़ंजे पर घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ है। जिससे जहां ग्रामीणों का आवागमन अवरुद्ध है, वहीं भीषण दुर्गंध से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है। मजरा भवानी खेड़ा निवासी देशराज, रुकुम सिंह, जगदीश, अमर सिंह, सियाराम, राम औतार, श्रवण कुमार व आलोक आदि सहित आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने आज़ शनिवार को एसडीएम ब्रजमोहन शुक्ला को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में कहा गया है कि घरों का गंदा पानी गांव के प्रमुख खड़ंजे पर जमा हो रहा है और यह गंदा और बदबूदार पानी गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग निकलने नहीं दे रहे हैं। जिससे सभी ग्रामीणों का आवागमन बाधित है। साथ ही गंदे और बदबूदार कीचड़ से किसी भी समय घातक रोगों के फैलने की आशंका है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उनके द्वारा खडंजा ऊंचा करने और गंदे पानी के निकास की व्यवस्था करने हेतु उच्चाधिकारियों को कई शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं। किंतु फिर भी ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है। एसडीएम ने शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर खंड विकास अधिकारी बांगरमऊ को पुलिस बल के साथ मामले का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।




