
यूथ 2026 राज्य स्तरीय टेक समिट का आयोजन, छात्रों को मिला कैरियर गाइडेंस
कोडक्राफ्ट व एच.डी. शेफर फाउंडेशन की पहल, इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स व इंटर्नशिप की दी जानकारी
सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। कोडक्राफ्ट एवं एच.डी. शेफर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यूथ 2026 राज्य स्तरीय टेक समिट का आयोजन कुडूडंड स्थित चर्च में किया गया। समिट में देश के वरिष्ठ शिक्षाविदों ने छात्रों एवं अभिभावकों को कैरियर गाइडेंस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रेव. निखिल पॉल ने किया, साथ ही कोडक्राफ्ट को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। समिति के फाउंडर अप्रतिम सैम्यूल एवं कपिल वर्मा ने बताया कि समिट के माध्यम से स्कूल व कॉलेज के छात्रों को इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्रोजेक्ट्स एवं इंटर्नशिप की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिससे विद्यार्थी व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें। सेमिनार के प्रथम सत्र में कोयंबटूर की विदुषी शिक्षाविद डॉ. परमेश्वरी अरुण ने छात्रों व अभिभावकों को कैरियर गाइडेंस के क्षेत्र में उपयोगी टिप्स दिए। डॉ. परमेश्वरी अरुण चार पुस्तकों की लेखिका हैं तथा उनके 31 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। विज्ञान के क्षेत्र में उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके अकादमिक योगदान, शोध अभिरुचि और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए वे विशेष रूप से जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित न रहकर समाज और व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम होनी चाहिए। इसी क्रम में गूगल में कार्यरत विशाख मैथ्यू ने ऐसे कैरियर विकल्पों की जानकारी दी, जिनके बारे में आमतौर पर लोग कम जानते हैं। वहीं प्रदीप्ती गिरवाल, डॉ. अर्पित लाल, डॉ. अरुण पटनायक एवं डॉ. आयुश लाल ने भी बच्चों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एच.डी. शेफर फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. अर्पित लाल की उल्लेखनीय भूमिका रही। सेमिनार के सफल आयोजन में संजय विल्सन एवं मनोरंजन अलकाना का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन सना पॉल ने किया। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आलोक विल्सन, के.एम.के.पॉल, आर.डी.नंद, विनय जेम्स, संजना लाल, अंकित गिरवाल, रुचि जेम्स, निलेश लाल, विशाल राज, रिया तिरकी, मुनु आकृति, अनोश सहित युवा टीम की सक्रिय भूमिका रही। केन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल एरिक जोसेफ एवं शेफर स्कूल की प्रिंसिपल नूतन रश्मि सामुएल सहित विभिन्न संस्थानों से आए शिक्षाविद भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सरोकार के तहत दस यूनिट रक्तदान भी किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।




