
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में राष्ट्रीय युवा उत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ के लिए चयनित उत्तर प्रदेश के 79 प्रतिभागियों से संवाद करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के वैश्विक प्रसार और बहुभाषी दृष्टिकोण को अपनाकर ‘नए भारत’ के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं। प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राज्यपाल ने उनकी वेशभूषा और साफा/पगड़ी को सम्मान, दायित्व और विश्वास का प्रतीक बताया और कहा कि राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा को गौरवान्वित करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी प्रतिभागी अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे तथा विश्व को दिशा देने में भारत की सांस्कृतिक शक्ति के वैश्विक विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया। योग परंपरा का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत की वैश्विक स्वीकार्यता को रेखांकित किया और विदेश प्रवास के अनुभव साझा करते हुए चीन में बच्चों द्वारा योग अभ्यास तथा भारतीय प्रशिक्षकों की भूमिका को इसका उदाहरण बताया। भाषा की भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि ‘नया भारत और नई दुनिया’ केवल एक-दो भाषाओं से नहीं चलेगी, बल्कि बहुभाषी सोच अपनानी होगी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संयुक्त राष्ट्र में दिए गए हिंदी भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भी विश्वभर के युवा हिंदी, पाली और संस्कृत जैसी भारतीय भाषाओं में रचित ग्रंथों पर शोध के लिए भारत आ रहे हैं। राज्यपाल ने युवाओं को आपसी परिचय, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और देशभर के युवाओं से नेटवर्किंग के लिए प्रेरित किया तथा सकारात्मक सोच, सृजनात्मक लेखन और अनुभवों को संजोने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ लौटने वाले प्रतिभागियों को पुनः राजभवन में आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ युवाओं को नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का प्रभावी मंच है और युवाओं से प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) के अवसर पर आयोजित 29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ का आयोजन 8 से 12 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसमें कल्चरल एंड इनोवेशन, विकसित भारत चैलेंज, डिजाइन फॉर भारत और हैक फॉर सोशल कॉज जैसे चार प्रमुख ट्रैक्स के माध्यम से 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान और नवाचार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।




