Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeLifestyleविरार में होगा भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ

विरार में होगा भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ

16 जनवरी से 24 जनवरी तक चलेगा आध्यात्मिक–सांस्कृतिक महोत्सव

पालघर। पालघर जिले के विरार पश्चिम स्थित म्हाडा ग्राउंड में इस वर्ष संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव 16 जनवरी से प्रारंभ होकर 23–24 जनवरी 2026 को ज्ञान की देवी वीणावादिनी माँ सरस्वती जन्मोत्सव के साथ संपन्न होगा। कार्यक्रम स्थल अग्निशमन केंद्र के सामने, विरार–नालासोपारा लिंक रोड, विरार (पश्चिम) रहेगा। मानवीय मूल्यों को समर्पित संस्कार मिथिला फाउंडेशन (रजि.) द्वारा आयोजित यह आयोजन विरार क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण केंद्रबिंदु बनने जा रहा है। संस्कार मिथिला फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस सांस्कृतिक–आध्यात्मिक उत्सव का शुभारंभ 16 जनवरी को सुबह 8:30 बजे कलश यात्रा से होगा। उसी दिन सायंकाल से प्रख्यात कथा प्रवचनिका एवं प्रेरक वक्ता परम पूज्या गौरांगी गोरी जी सात दिनों तक अविरल रूप से अपने मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का वर्णन करेंगी। कार्यक्रम संयोजक अमित ललित मोहन झा ने बताया कि कथा के दौरान श्रीकृष्ण छप्पन भोग, श्री गोवर्धन पूजा, रास पंचाध्यायी एवं हवन-पूजन विधि के साथ कथा का विधिवत समापन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए अमित झा, जयनारायण यादव, ललित सिंह, राघवेंद्र विश्वास, कुणाल ठाकुर, भगवान मिश्र, रामसुंदर झा, अखिलेश दुबे, संतोष मिश्रा, शक्तिनाथ मिश्रा, शंकर झा, श्रीमती पुतुल रविंद्र झा, अमरनाथ झा, आनंद मोहन झा एवं संजीव मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं से अपने सगे–संबंधियों, मित्रों और परिवार सहित पधारकर कथा श्रवण एवं महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments