Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeCrimeबीड में दिनदहाड़े प्लंबर की गोली मारकर और धारदार हथियार से की...

बीड में दिनदहाड़े प्लंबर की गोली मारकर और धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या

बीड। कई दिनों की शांति के बाद मंगलवार दोपहर बीड शहर एक बार फिर खून-खराबे से दहल उठा। अंकुश नगर इलाके में 38 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े बेहद नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक की पहचान हर्षद शिंदे के रूप में हुई है, जो धनोरा रोड हाउसिंग कॉलोनी का निवासी था और बीड नगर परिषद में प्लंबर के पद पर कार्यरत था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे हर्षद अंकुश नगर के शिवाजीनगर रोड इलाके में काम कर रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के हर्षद पर दो गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से व्यस्त इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। गोली लगने के बावजूद हर्षद ने पास में मौजूद एक टिन शेड के पीछे छिपकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
कुछ ही देर में हमलावरों ने हर्षद को पकड़ लिया और कथित तौर पर धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार किए। इस बर्बर हमले में हर्षद गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। वारदात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन पांदकर, पुलिस उपाधीक्षक पूजा पवार और पुलिस निरीक्षक बांगर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हत्या के सुनियोजित तरीके को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का मानना है कि ये फोरेंसिक सबूत हमलावरों की पहचान और हत्या की साजिश का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाएंगे। फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद साफ नहीं हो पाया है। पुलिस पुरानी रंजिश, व्यक्तिगत विवाद या किसी अन्य कारण से हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। इस दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या से हर्षद शिंदे का परिवार सदमे में है, वहीं पूरे इलाके में तनावपूर्ण सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल है और लोग शहर में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments