
संभल, उत्तर प्रदेश। संभल जिले में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने सोमवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। सुबह करीब 4 बजे जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने व्यापक अभियान चलाया। यह कार्रवाई थाना रायसत्ती और नखासा क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से बिजली चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
तड़के शुरू हुआ औचक अभियान, भारी पुलिस बल तैनात
अचानक शुरू हुए इस अभियान में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर आया। संदिग्ध इलाकों में छापेमारी कर अवैध बिजली कनेक्शनों की गहन जांच की गई। कार्रवाई की खबर फैलते ही बिजली चोरी करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। कई स्थानों पर नियमों के विपरीत लगाए गए कनेक्शन पाए गए, जिनकी जानकारी संबंधित विभाग को देते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कानून-व्यवस्था के लिए सात थानों की पुलिस, पीएसी और आरपीएफ तैनात
अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात थानों की पुलिस के साथ पीएसी और आरपीएफ बल भी तैनात किया गया। मौके पर एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह, एसडीएम रामानुज, सीओ असमोली कुलदीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह और नायब तहसीलदार दीपक कुमार जुरैल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बिजली चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं: प्रशासन
प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे औचक अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बिजली चोरी में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले 13 दिसंबर को भी प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया था। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मिलकर एक संगठित बिजली चोरी नेटवर्क का खुलासा किया था। उस दौरान छतों पर फैले कटिया कनेक्शन और धार्मिक स्थलों पर अवैध बिजली सप्लाई पकड़ी गई थी। जांच में कई घरों, मदरसों और मस्जिदों में बिजली चोरी सामने आई थी। अधिकारियों के अनुसार करीब 250 से 300 घरों में अवैध कनेक्शन पाए गए थे। एक छत के ऊपर अवैध बिजली घर बनाकर पूरे इलाके में बिजली सप्लाई किए जाने का भी खुलासा हुआ था।




