Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeCrimeघाटकोपर में महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार

घाटकोपर में महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार

मुंबई। घाटकोपर ईस्ट के राइजिंग सिटी इलाके में 41 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात के लिए पुलिस ने मृतका के पड़ोसी ऑटो-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि उधार दिए गए पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने महिला की हत्या की। मृतका की पहचान अमीनबी सिद्दीकी के रूप में हुई है, जो राइजिंग सिटी की के.टी.-9 बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ रहती थीं, जबकि आरोपी मोहम्मद इरफान उर्फ चांद फकरेआलम अंसारी (42), पेशे से ऑटो चालक है और अपनी पत्नी के साथ पास की के.टी.-8 बिल्डिंग में रहता है। पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अमीनबी खाना खाने के बाद अपनी रोज़ की सैर के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने पंतनगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन 25 दिसंबर की सुबह, उनका शव के.टी.-9 बिल्डिंग के बाहर झाड़ियों में खून से लथपथ हालत में मिला। शुरुआती जांच में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी (जोन-7) हेमराजसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में 15 विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और सोमवार रात उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतका ने आरोपी की पत्नी को 3 लाख रुपये उधार दिए थे, जो वापस नहीं मिले। इसी रंजिश में आरोपी ने महिला की गतिविधियों पर नज़र रखी और पूर्व नियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी। पंतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर लता सुतार ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments