
मुंबई। मुंबई कस्टम्स ज़ोन-3 के एयरपोर्ट कमिश्नरेट से जुड़े कस्टम्स अधिकारियों ने 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 के बीच की गई कई बड़ी कार्रवाइयों में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से नशीले पदार्थ, सोना, दवाएं और विदेशी मुद्रा ज़ब्त कर तस्करी के नेटवर्क को करारा झटका दिया है। प्रोफाइलिंग और खुफिया इनपुट के आधार पर की गई इन कार्रवाइयों में कुल ज़ब्ती का मूल्य 40 करोड़ रुपए से अधिक आंका गया है। कस्टम्स अधिकारियों ने अलग-अलग उड़ानों से बैंकॉक से आए चार यात्रियों के पास से कुल 24.003 किलोग्राम संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद किया, जिसकी पहचान हाइड्रोपोनिक वीड के रूप में हुई है। अंतरराष्ट्रीय अवैध बाज़ार में इसकी कीमत लगभग 24.003 करोड़ रुपए बताई गई है। इस संबंध में चार अलग-अलग मामले दर्ज कर सभी यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य ऑपरेशन में, विशेष खुफिया सूचना के आधार पर, कस्टम्स अधिकारियों ने बैंकॉक से आए पांच यात्रियों से 15.983 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड ज़ब्त किया। यह कार्रवाई भी चार अलग-अलग मामलों के अंतर्गत की गई, जिसमें ज़ब्त नशीले पदार्थों की कीमत अवैध बाज़ार में करीब 15.983 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में भी सभी आरोपी यात्रियों को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। नशीले पदार्थों के अलावा, कस्टम्स अधिकारियों ने सोने की तस्करी का भी एक मामला दर्ज किया, जिसमें एक यात्री के पास से 233 ग्राम 24 कैरेट सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 29.72 लाख रुपए है। एक अन्य अलग मामले में दो यात्रियों से 58.54 लाख रुपए मूल्य की दवाएं ज़ब्त की गईं। इसके साथ ही, इसी अवधि के दौरान दर्ज चार अलग-अलग मामलों में छह यात्रियों से 1.65 करोड़ रुपए के बराबर विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है। कस्टम्स विभाग के अनुसार, सभी मामलों में आगे की जांच जारी है और तस्करी से जुड़े नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।



