Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeMaharashtraSVEEP अभियान के तहत आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं व सहायिकाओं की विशेष बैठक और...

SVEEP अभियान के तहत आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं व सहायिकाओं की विशेष बैठक और मतदाता जागरूकता रैली

मीरा-भाईंदर। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव प्रक्रिया 2025–26 घोषित की गई है। इसके अंतर्गत मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपन्न होगा। इस पृष्ठभूमि में मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु महानगरपालिका द्वारा SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) अभियान चलाया जा रहा है। मीरा-भाईंदर महानगरपालिका आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी राधाबिनोद ए. शर्मा के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी अभियान के अंतर्गत 30 दिसंबर 2025 को सुबह 11.30 बजे, भाईंदर सेकेंडरी स्कूल, भाईंदर (पश्चिम) में आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं और सहायिकाओं के लिए विशेष मतदाता जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदान का महत्व, मतदाता के रूप में नागरिकों की जिम्मेदारी तथा सही जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने में आंगनवाड़ी कर्मियों की भूमिका पर विस्तार से मार्गदर्शन सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार घरत द्वारा किया गया। आंगनवाड़ी शिक्षिकाओं एवं सहायिकाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता को अधिक प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के उपरांत भाईंदर पश्चिम सेकेंडरी स्कूल से भाईंदर पश्चिम पुलिस स्टेशन तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर महानगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी, साथ ही 100 से अधिक आंगनवाड़ी शिक्षिकाएं एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं। लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना आवश्यक है, यह संदेश SVEEP अभियान के माध्यम से महानगरपालिका द्वारा लगातार दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments