Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeCrimeबलिया में मासूम के अपहरण का खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल,...

बलिया में मासूम के अपहरण का खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल, बच्चा सकुशल बरामद

बलिया, उत्तर प्रदेश। बलिया जिले में एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण और उसे बेचने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, उभांव थाना पुलिस देर रात सहारनपुर के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा और जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी की पहचान मोहम्मद जैद उर्फ सलमान के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने 11 दिसंबर को एक तीन साल के बच्चे का अपहरण किया था और उसे बेचने की फिराक में था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। मौके से पुलिस ने आरोपी के पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध के पुलिस पर फायरिंग करने के बाद आत्मरक्षात्मक कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी घायल हुआ। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सभी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और इस घटना में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की तलाश के साथ पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments