Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeFashionराज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने...

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की गोसेवा

जयपुर, राजस्थान। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर स्थित पिंजरापोल गौशाला में गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने सपत्नीक गौमाता की पूजा-अर्चना की तथा उन्हें गुड़ एवं चारा खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने हवन में आहुति भी दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गोसेवा हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को सशक्त बनाने और पशुपालकों के हित में राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने गौशाला परिसर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और यह समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। उन्होंने आमजन से रक्तदान के लिए आगे आने तथा ऐसे सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्षों का कार्यकाल सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा है। सरकार पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान गोपालन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘डेयरी के स्वर्णिम दो वर्ष’ का विमोचन भी किया। गौशाला परिसर में उपस्थित आमजन ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री ए. राठौड़, शासन सचिव गोपालन डॉ. समित शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments